म्यांमार (Myanmar) में सैन्य तख्तापलट (coup) के बाद से ही देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है. अब म्यांमार में सेना (army) के आदेश पर वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट (internet) सेवाएं शुक्रवार को बंद कर दी गईं. वर्तमान में जारी मोबाइल इंटरनेट पर रोक ऐसे ही लगी रहेगी. हालांकि फाइबर लाइन के जरिए मिलने वाली इंटरनेट सुविधा ही मिल पाएगी. बता दें कि म्यांमार में कुछ लोगों के पास ऐसी हार्ड-लाइन इंटरनेट सेवा की सुविधा है. खबर है कि फरवरी से अब तक प्रदर्शन (protest) के दौरान 500 से अधिक लोग मारे (killed) जा चुके हैं. म्यांमार में इस साल फरवरी में सैन्य तख़्तापलट के बाद शनिवार 27 मार्च का दिन प्रदर्शनकारियों के लिए सबसे अधिक हिंसक साबित हुआ.