'अरण्यक' (Aranyak) से डिजीटल डेब्यू कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इस वेब सीरीज का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है. सीरीज के टीजर की शुरुआत हिमालय के घने जंगलों से होती है. इन जंगल में रवीना टंडन चलते हुए दिखाई देती हैं. वह एक पुलिस ऑफिसर हैं. जंगल में घने अंधेरे में वो किसी की तलाश कर रही हैं. तभी आशुतोष राणा एक बंदूक पकड़े खड़े दिखाई देते हैं.
मिस्ट्री और थ्रिलर से भरे इस टीजर में काफी इंटेंस और डरावना म्यूजिक बजता है. टीजर में रवीना और आशुतोष के डायलॉक सीन को और डरावना बना रहे हैं. फैंस को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें : Prabhas ने भेजी सैफ अली खान को बिरयानी, फोटो शेयर कर करीना कपूर ने कहा - 'बाहुबली भेजे तो...'