इन दिनों बर्फ से जमी लद्दाख की जंस्कार नदी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सर्दियों में नदी जम जाती है और इसे चादर ट्रेक कहते हैं, टूरिस्ट का ये खास एट्रैक्शन प्वाइंट है. नदी के जम जाने के कारण लोग इस पर स्कीइंग और स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें, प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण चादर ट्रेक 9 दिनों का होता है जो लेह से करीब 60 किलोमीटर चिलिंग सुमदा गांव से शुरू होता है. -25 से -15 डिग्री सेल्सियस तापमान वाला ये ट्रेक दुनिया के सबसे मुश्किल और रोमांचक एडवेंचर ट्रेक में एक है.