साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की अपकमिंग फिल्म 'वाइल्ड डॉग' (Wild Dog) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख कर पता चल रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा. इस फिल्म में नागार्जुन NIA के एक स्पेशल ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. Wild Dog साल 2007 में हैदराबाद में हुए बॉम्ब ब्लास्ट पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर देखकर आसानी से समझ आ रहा है कि फिल्म में नागार्जुन आतंकियों से दो-दो हाथ करेंगे. फिल्म में नागार्जुन के अलावा दीया मिर्जा, अतुल कुलकर्णी, सैयामी खेर, प्रकाश सुदर्शन और अली रजा जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर हैं आहिशोर सोलोमन. फिल्म को निरंजन रेड्डी और अन्वेष रेड्डी ने प्रोड्यूस किया है. Wild Dog 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.