साउथ एक्ट्रेस समांथा प्रभु (Samantha Akkineni) और सुपरस्टार अक्किनेनी नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला कर लिया है. वहीं अब नागा के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुना (Nagarjuna) भी बेटे और बहु के अलग होने से काफी दुखी हैं. एक ट्वीट कर उन्होंने अपना दुःख बयान किया है.
नागार्जुना ने ट्वीट कर लिखा- 'भारी दिल से ये पोस्ट लिख रहा हूं सैम और चै के बीच जो कुछ भी हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. पति-पत्नी के बीच जो कुछ भी होता है वो पर्सनल होता है. सैम और चै दोनों ही मेरे लिए प्रिय हैं. मेरा परिवार सैम संग बिताए सभी पल को इन्जॉय करेगा और वो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. दोनों को भगवान शांति दें और मजबूत बनाएं.
ये भी पढ़ें: सामंथा-नागा का तलाक, Kangana Ranaut ने इस एक्टर को ठहराया जिम्मेदार