Chandrababu Naidu Cried: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी (TDP) चीफ चंद्रबाबू नायडू विपक्षी YSR कांग्रेस के लोगों द्वारा अपने अपमान से इतने आहत हो गए कि शुक्रवार को फूट फूट कर रोने लगे. ये घटना विधानसभा में नायडू के कक्ष की है, जहां वो अपने विधायकों से बात कर रहे थे. नायडू के भावुक होने की घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोते हुए नायडू कहते हैं- 'पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हूं, लेकिन शांत रहा...आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है. मैं हमेशा सम्मान के लिए और सम्मान के साथ रहा, मैं इसे और नहीं सह सकता.' इसके बाद नायडू वापस सदन गए जहां उन्होंने ऐलान किया कि वो अब सदन में तभी दाखिल होंगे जब वो सत्ता में वापस लौटेंगे.
दरअसल, शुक्रवार को सदन में कृषि सेक्टर पर चर्चा हो रही था. इसी दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की और विधानसभा अध्यक्ष पर अपने भाषण के दौरान उनके माइक की आवाज काटने का आरोप लगाया. माइक काटे जाने के बाद भी वो बोलते रहे, इसी दौरान सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों ने उनपर कमेंट किया. जिसके बाद नायडू ने अचानक सदन के अपने कमरे में विधायकों की बैठक बुलाई जहां ये घटना हुई.
वहीं सत्तारूढ़ YSR कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को नाटक करार दिया है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि, वो निराश हैं क्योंकि लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें| Haryana: कानून वापसी के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार हुई नरम, वापस हो सकते हैं किसानों पर दर्ज मुकदमे