गुरुवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच इस तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिनमें दिखा कि बैरिकेडिंग के पास लगी कीलें हटाई जा रही हैं. इस खबर के फैलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है. उनका कहना है कि हम गाजीपुर से कील हटा नहीं रहे हैं, बल्कि कुछ जगहों पर पब्लिक जो आने जाने वाली है, उसको परेशानी न हो. इसलिए हम कील की री पोजिशनिंग कर रहे हैं. बता दें सीमा पर लगी यह कीलें कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुईं है. किसान आंदोलन से लेकर संसद तक में इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किये कि आखिर किसानों के आंदोलन में इस तरह की किलेबंदी का क्या काम है.