नारदा स्टिंग केस में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने कलकत्ता हाईकोर्ट में केस को राज्य से बाहर ले जाने की मांग की है. CBI ने अपनी याचिका में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamta Banerjee) के अलावा राज्य के कानून मंत्री मलय घटक और TMC सांसद कल्याण बनर्जी को भी पक्षकार बनाया है.
जांच एजेंसी ने अपनी 123 पन्नों की याचिका में कहा है कि CM ममता बनर्जी की मौजूदगी में आतंक का माहौल बनाया गया. जिसकी वजह से वो गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कस्टडी की मांग नहीं कर सकी. दूसरी तरफ CBI ने ये भी साफ किया है कि उन्हें इस घूस केस में चार नेताओं के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जरूरी अनुमति नहीं मिली है. ये चार नेता हैं शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari), मुकुल रॉय (Mukul Ro y), काकोली घोष दस्तीदार (Kakali Ghosh Dastidar) और सौगत रॉय (Sougata Roy). बता दें कि इन चार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सवाल उठ रहे हैं.