पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अलग देश की मांग एक बार फिर से तेज हो रही है. रविवार को सिंध के सान इलाके में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और आजादी के नारे लगाने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई नेताओं की तस्वीरें भी नजर आई. बता दें कि रविवार को सिंध आंदोलन के बड़े नेता जीएम सैयद की 117वीं जयंती थी. इसी मौके पर प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए थे. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि सिंध, सिंधु घाटी सभ्यता और वैदिक धर्म का घर है, जिसपर ब्रिटिश साम्राज्य ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और 1947 में पाकिस्तान के इस्लामी हाथों में दे दिया. साथ ही पाकिस्तान इस इलाके में संसाधनों की दोहन करता है और मानवाधिकारों का हनन भी करता है.