पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO की बैठक होने जा रही है. इस तनाव के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक मंच पर होंगे. कोरोना महामारी के कारण ये बैठक ऑनलाइन ही होगी. बैठक में सभी देशों के प्रमुख क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकरोधी कार्रवाई, आर्थिक, मानवीय सहयोग महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात करेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी इस बैठक में शामिल होंगे.