नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday Special) 20 जुलाई को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. 71 साल के नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म जगत में वो मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना कई लोगों के लिए सिर्फ एक सपना है.
नसीरुद्दीन शाह का जन्म उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था. उन्होने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अभिनय कला सीखी. नसीरुद्दीन शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल की फिल्म 'निशांत' से की थी.
नसीरुद्दीन शाह ने अपने जीवन में दो शादियां कीं. उन्होने पहली शादी अपने से उम्र में 15 साल बड़ी मनारा सीकरी (Manara Seekri) से की थी जो रिश्ते में सुरेखा सीकरी (Surekha Seekhri) की बड़ी बहन थी. बता दें कि उस वक्त नसीरुद्दीन शाह कि आयु केवल 20 वर्ष थी. लेकिन शादी के एक साल के भीतर ही इन दोनों के रिश्ते में मनमुटाव होने लगा था.
पत्नी से मनमुटाव के बीच नसीरुद्दीन शाह की मुलाकात रत्ना पाठक से हुई. मनारा से तलाक के बाद उन्होंने 13 साल छोटी रत्ना पाठक के साथ शादी कर ली. रत्ना शाह और नसीर साहब दोनों का धर्म अलग है, लेकिन सभी बंधनों से परे ये दोनों आज भी साथ हैं.
ये भी पढ़ें: Balika Vadhu 2: शो का ट्रेलर हुआ रिलीज, पैदा होने से पहले ही तय हो गई आनंदी की शादी