Naseeruddin Shah on Khans: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं हिचकते, फिर चाहे वो तालिबान हो या भारत में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता. अब उन्होंने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के तीनों खान की चुप्पी और हाल के दिनों में बन रही फिल्मों को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है.
नसीरुद्दीन शाह से जब अहम मुद्दों पर तीनों खान्स की चुप्पी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनके लिए बोल तो नहीं सकता, लेकिन उनकी परेशानी समझ सकता हूं. नसीर बोले कि - " उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है. वे (सलमान, शाहरुख और आमिर) उस उत्पीड़न की वजह से चिंतित हैं जिसका उन्हें शिकार बनाया जाएगा."
नसीर साहब ने कहा कि जो भी बोलने की हिम्मत करता है उसका उत्पीड़न किया जाता है. यह सिर्फ जावेद साहब या मुझ तक सीमित नहीं है, जो भी राइट विंग मानसिकता के खिलाफ बोलेगा उसके साथ यही होगा. हालांकि नसीर ने कहा कि उन्हें मुस्लिम होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी भेदभाव का शिकार नहीं होना पड़ा, लेकिन इंडस्ट्री के कलाकारों को अपने मन की बात कहने के लिए हर जगह परेशान किया जाता है.
इसके साथ ही उन्होंने आजकल बन रही फिल्मों को लेकर भी अपनी राय रखी. नसीर बोले कि इन दिनों बॉलीवुड के कुछ बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को प्रो-इस्टैब्लिशमेंट्स और प्रॉपगैंडा फिल्में बनाने के लिए एनकरेज किया जाता है. उन्होंने कहा कि मेरे पास सबूत तो नहीं है, लेकिन जैसी फिल्में बन रही हैं उससे तो यही लगता है कि उन्हें क्लीन चिट का भी वादा होता है.
ये भी पढ़ें : Kim Kardashian की तस्वीरें देख कर हैरान हुए फैंस, करीना कपूर ने भी पूछा-ये क्या हो रहा है?