एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) को टक्कर देने के लिए अब उनकी पत्नी भी डेब्यू करने जा रही हैं. खबर है कि नताशा दलाल (Natasha Dalal) अब एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं. जल्द ही वो ओटीटी (OTT) पर अपना पहला शो करेंगी.
ये भी देखें:Ranveer Singh और Alia Bhatt के साथ दिल्ली में नाइट आउट करते दिखे Karan Johar, वायरल हुईं तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा ओटीटी पर एक शो में एक्टिंग करने जा रही हैं, जिसका नाम है 'Say Yes to the dress india'. ये शो डिस्कवरी पर दिखाया जाएगा. क्योंकि ये एक डिजाइनिंग बेस्ड शो है और नताशा दलाल भी फैशन डिजाइनर हैं. इसी वजह से नताशा ने इस शो के लिए हामी भर दी है.