Navratri Nights 2021: देशभर में नवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाए जा रहे हैं. इस मौके पर सोनी परिवार की तरफ से नवरात्रि स्पेशल नाइट्स का शानदार आयोजन किया गया. इस शो को पॉपुलर होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha MIshra) ने किया. दोनों ने अपने शानदार अंदाज से इस रात को और दिलचस्प बना दिया. शो में कई सिंगिग परफॉर्मेंस के साथ डांस भी देखने को मिला.
शो की शुरुआत में आदित्य ने मशहूर गायिका अलका यागनिक (Alka Yagnik) को स्टेज पर बुलाया जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज के जादू से माहौल ही बदल दिया. आदित्य ने भी अपने पिता के साथ गाने गाए. इनके बाद कुमार शानू (Kumar Sanu) भी मंच पर आए और अपनी फिल्मों के कई गाने गाए.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में उतरीं निक्की तंबोली, अर्जुन बिजलानी और करण पटेल से हुई अनबन