भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ की बेटी और दामाद को भगोड़ा अपराधी घोषित किया. भागकर ब्रिटेन पहुंचे राबिया इमरान और उनके पति अली इमरान युसुफ के खिलाफ लाहौर की अदालत साफ पानी कंपनी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर चुकी है. अगली सुनवाई में अदालत ने दोनों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है. इस कार्रवाई को नवाज शरीफ ने राजनीतिक प्रताड़ना बताते हुए कहा कि इमरान खान सरकार उनके परिवार की महिलाओं को फर्जी मामले में फंसा रही है.