अदाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शादी-शुदा जीवन में एक नया मोड़ सामने आया है. तलाक लेने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजने वाली आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजलि पांडे ने अपना फैसला बदल लिया है. एबीपी न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक आलिया ने कहा कि वो एक बार फिर से अपने पति के साथ रहना चाहती हैं. आलिया ने नवाज पर अच्छा पति और पिता नहीं होने के आरोप लगाए थे. लेकिन नवाज ने कुछ ऐसा किया कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है. दरअसल आलिया को कोविड की वजह से मुंबई में आइसोलेशन में जाना पड़ा. इस दौरान नवाज ने दोनों बच्चों के अलावा आलिया की देखभाल की जिसकी वजह से उनकी पत्नी का हृदय परिवर्तन हुआ है.