NCB ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि इस एजेंसी द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों में दिवंगत अदाकार सुशांत सिंह राजपूत को कथित तौर पर ड्रग्स देने वाला भी शामिल है. NCB के मुताबिक ये गिरफ्तारियां गोवा से हुईं. गिरफ्तार होने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कई तरह के ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं. NCB की कार्रवाई में हेमंत शाह उर्फ मेहरा को भी पकड़ा गया. शाह पर ही सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाने का आरोप है. बता दें कि मामले में इस एजेंसी का एक्शन जारी है.