ड्रग्स केस में Narcotics Control Bureau (NCB) ने अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को हिरासत में ले लिया है. इस केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था. मंगलवार को एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद NCB ने उन्हें हिरासत में लिया. एजाज खान पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप NCB ने लगाया है. इसके अलावा NCB टीम ने एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की.
कुछ दिन पहले ही एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूक बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को भी गिरफ्तार किया था. शादाब पर मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है.