ड्रग्स मामले में रविवार को हिरासत में ली गई टॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता कुमारी को सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 5 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, श्वेता को शनिवार रात ड्रग के साथ मुंबई के मीरा रोड के एक होटल में छापे के दौरान हिरासत में लिया गया था. हालांकि, एक्ट्रेस जिस ड्रग सप्लायर के साथ रुकी थी वह भागने में कामयाब रहा. NCB ने यहां से 8-10 लाख रुपए का 400 ग्राम एमडी जब्त किया था. बता दें इससे पहले रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को भी गिरफ्तार किया गया था.