फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) फिलहाल 7 अक्टूबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी ने उन्हें विज्ञान की किताब पढ़ने को दी है, जिसकी मांग उन्होंने खुद की थी.
इसके अलावा आर्यन खान और अन्य आरोपियों को एनसीबी मुख्यालय के पास राष्ट्रीय हिंदू रेस्तरां में रोजाना खाना खिलाया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि कार्यालय परिसर के अंदर घर का खाना खाने की अनुमति नहीं है.
वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के फैन्स उनके बंगले 'मन्नत' (Fans outside Mannat) के बाहर उनका सपॉर्ट करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें: Aaryan Khan Drugs Case: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद फैन्स ने दिखाया शाहरुख को अपना सपोर्ट