Narcotics Control Bureau (NCB) ने जानकारी दी कि एक्टर एजाज ख़ान (Ajaz Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. NCB ने उनसे 8 घंटे तक की गई पूछताछ के बाद ये कदम उठाया. उन्हें मंगलवार को हिरासत में लिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती शाम एजाज के घर पर पड़ी रेड के दौरान कुछ टैबलेट्स भी बरामद हुई थी.
गिरफ्तारी के बाद NCB एजाज को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई. मामले में ख़ान की रिमांड के लिए इस जांच एजेंसी को उन्हें एक कोर्ट के सामने पेश करना है. कोर्ट के सामने पेश करने से पहले ये NCB उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले गई. छापे में ख़ान के यहां से जो टैबलेट्स बरामद हुए हैं उन्हें लेकर एक ताज़ा बयान में इस एक्टर ने कहा, "मेरे घर से चार स्लीपिंग पिल्स मिले हैं. मेरी पत्नी का मिसकैरेज हुआ है और वो इन्हें एंटीडिप्रेसेंट के तौर पर इस्तेमाल कर रही है."
बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में एक पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज का नाम सामने आया था. बटाटा पर बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में लिया. खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी की टीम एजाज के अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.