मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB की SIT ने समन भेजा है. अब आर्यन खान को सोमवार को NCB के दफ्तर पहुंचना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NCB के DDG संजय सिंह ने कहा कि आर्यन को शनिवार को समन भेजा था, आर्यन को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे.
बता दें संजय सिंह की अगुवाई में NCB की SIT जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक SIT ने आर्यन समेत और 6 आरोपियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि किसी वजह से आर्यन आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर नहीं पहुच पाए.
ये भी देखें - Anil Kapoor ने सोनम और रिया के बचपन की फोटोज की शेयर, बेटियों के लिए लिखा इमोशनल कैप्शन
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिलहाल मुंबई क्रूज ड्रग बस्ट मामले में जमानत पर बाहर हैं. जमानत की शर्तों के तहत, आर्यन खान को हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में उपस्थित होना होता है.