मुंबई में ड्रग्स तस्करों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB का शिकंजा कसता जा रहा है. अब एजेंसी ने इसी मामले में मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाले जयशंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद NCB ने जयशंकर को समन भेज सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था और लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. खबरों के मुताबिक मुच्छड़ पानेवाले की दुकान से नशीले पदार्थ मिलने के बाद एनसीबी ने कार्रवाई की. बता दें कि साल 1977 मुंबई के पॉश इलाके में स्थित मुच्छड़ पानवाले की दुकान बॉलीवुड में भी फेमस है, कई सेलेब्स यहां का पान खाते हैं.