मुंबई की एक अदालत से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) को बड़ी राहत मिली है. रिया ने केस की सुनवाई कर रहे स्पेशल कोर्ट में उनके बैंक अकाउंट के इस्तेमाल करने और जांच के दौरान जब्त किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप लौटाए जाने की मांग को मान लिया है.
पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद शुरू हुई ड्रग्स मामले की जांच के दौरान नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उनके अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि उनके अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट को डी-फ्रीज करने की उनकी याचिका पर NCB से कोई कड़ा विरोध नहीं किया है. इसलिए उन्हें शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है कि वो बैंक खातों और एफडी को डीफ्रीज कर सकें.
कोर्ट ने वेरिफिकेशन, आइडेंटिफिकेशन और 1,00,000 के क्षतिपूर्ती बॉन्ड के बाद रिया के फोन और लैपटॉप को दोबारा देने पर सहमति जताई. रिया ने अपनी याचिका में इसकी मांग भी की थी.
ये भी देखें : Rajkummar Rao और Patralekhaa चंडीगढ़ में लेंगे फेरे, 10-12 नवंबर तक होंगे फंक्शन
रिया चक्रवर्ती को पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुए ड्रग्स केस की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था. करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद रिया को अक्टूबर 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.