लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक, पिछले साल यानि 2019 में भारत में वायु प्रदूषण से लगभग 17 लाख लोगों की मौत हुई जिसके चलते देश की जीडीपी में 1.4% का नुकसान हुआ। GDP में सबसे अधिक नुकसान उत्तर प्रदेश और बिहार को हुआ है तो वहीं प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिल्ली को सबसे अधिक GDP का नुकसान हुआ. स्टडी के मुताबिक, समय से पहले इन मौतों की वजह से हुए काम और आउटपुट के नुकसान की वजह से भारत को लगभग 2.6 लाख अरब रुपये का नुकसान हुआ. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस नुकसान की वजह से भारत 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने सपने से पीछे रह सकता है.