यरुशलम में सोमवार को प्रदर्शनकारियों पर इजरायली पुलिस की ताजा कार्रवाई में करीब 200 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि अल-अक़्सा मस्जिद के पास फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने इजरायली सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की जिसके जवाब में पुलिस आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया.
फिलिस्तीनी मध्यस्थों ने कहा कि अल-अक्सा मस्जिद परिसर में हुई हिंसा में कम से कम 180 फिलिस्तीनी घायल हुए, जिनमें 80 की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शेख जराह, ओल्ड सिटी और हाइफा में फिलीस्तीनियों और इजरायली पुलिस के बीच झड़प जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी यरुशलम के शेख जराह से फिलीस्तीनी परिवारों को हटाने की योजना सामने आने के बाद फिलीस्तीनियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हुई थीं.