बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) पिछले काफी वक्त से अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी इस किताब में नीना गुप्ता ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इसी किताब में नीना गुप्ता ने अपने बचपन की कुछ बुरी यादों को शेयर किया है.
नीना ने बताया कि बचपन में वे शोषण का शिकार हुईं थी, जो कि किसी और ने नहीं बल्कि एक डॉक्टर और एक टेलर ने किया था. उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि एक बार वे अपने ऑप्टिशियन (आंखों के डॉक्टर) के पास गई थीं. उन्हें कहा गया था कि उनके भाई वेटिंग रूम में हैं.
डॉक्टर ने नीना के आंखों का टेस्ट शुरू किया और फिर वह उन हिस्सों को भी चेक करने लगा जो उनकी आंखों से जुड़ा नहीं था. 'मैं बहुत डरी हुई थी और घर लौटते वक्त पूरे रास्ते मुझे बहुत खराब लग रहा था. मैं घर पहुंची, एक कोने में बैठी और खूब रोई. नीना गुप्ता ने आगे बताया, 'लेकिन मैंने इस बारे में मां को बताने की हिम्मत नहीं की क्योंकि मुझे इस बात का डर था कि वह कहेंगी कि इसमें मेरी गलती थी।
दूसरी घटना का ज़िक्र करते हुए नीना लिखती हैं कि 'वो दर्जी नाप लेने के दौरान ज्यादा 'Handsy' हो गया था.' जाहिर है कि दर्जी नाप लेता है पर जब वो नाप लेने के बहाने इधर-उधर छूने लगे तो किसी को भी असहज महसूस होगा. नीना लिखती हैं कि इस घटना के बाद भी उन्हें उस दर्जी के पास मजबूरी में जाना पड़ा.