ऋषि कपूर की जन्म जयंती (Rishi Kapoor Birth Anniversary) पर पत्नी नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने दिवंगत अभिनेता को याद कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर की है. ऋषि कपूर का 4 सितंबर को 69 वां जन्मदिन है. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. यह ऋषि कपूर के किसी फिल्म की फोटो है. फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर में लिखा- 'एक कठोर हवा का झोंका, सबकुछ बिगाड़ देता है. वह बीते लम्हें.'
नीतू कपूर ही नहीं, उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने भी पिता को यादकर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. फोटो में ऋषि कपूर को नातिन समारा साहनी के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ उन्होंने दिल की इमोजी भी शेयर की है. ऋषि कपूर का निधन पिछले वर्ष 30 अप्रैल को हो गया था.
ये भी पढ़ें: Tiger Shroff के डांस पर फिदा हुए ऋतिक रोशन, कहा- Superb