नीतू कपूर (Neetu Kapoor Birthday ) ने बुधवार रात पूरे कपूर परिवार के साथ अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अपनी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंचीं. अब कपूर परिवार का सेलिब्रेशन हो और आलिया ना आए ऐसा कैसे हो सकता है.
इस जश्न में बच्चा पार्टी से लेकर बड़े तक सभी शामिल थे. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी पार्टी में नजर आए.नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, 'Me & mine ! Happiest bday Ma! We love you so much .'
पार्टी में करीना, करिश्मा भी नजर आए, इस दौरान करीना का ग्लैमरस अंदाज दिखा. ऑफ व्हाइट ब्लेजर, ट्यूब टॉप के साथ करीना का स्मोकी आई मेकअप काफी शानदार लग रहा है. करिश्मा कपूर की बेटी समायरा और रिद्धिमा की बेटी समारा भी पार्टी एंजॉय करती नजर आईं.