एक्ट्रेस नीतू कपूर की कोविड-19 रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर उनके साथ की एक फोटो शेयर कर दी है. रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. आज मेरी मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है.' बता दें हाल ही में नीतू चंड़ीगढ़ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान कोविड पॉजिटिव पाई गईं थीं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नीतू को एयर एम्बुलेंस से चंडीगढ़ से मुंबई लाया गया था.