दिल्ली में अनलॉक (Unlocked in delhi) के दौरान कोरोना नियमों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने कड़ी नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने दिल्ली के बाजारों में नियमों के घोर उल्लंघन (Violation of rules) पर कहा कि ऐसे तो तीसरी लहर (Third wave of corona) और जल्द ही आ जाएगी. कोर्ट ने अधिकारियों से सख्त कदम उठाने और दुकानदारों को जागरूक करने के लिए कहा है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी है. कोर्ट ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना और कराना ज़रूरी है
बता दें कि दिल्ली में पिछले सोमवार से दुकानों, मॉल्स और रेस्टोरेंट वगैरह को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. मेट्रो भी आधी क्षमता से चल रही है. साप्ताहिक बाजार भी आधी क्षमता से खुल गए हैं और हर नगर निगम जोन में एक दिन में एक बाजार खुल रहे हैं. लेकिन बाजारों में भारी भीड़ जुट रही है. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहनने की तस्वीरें आ रही है. वैसे दिल्ली में कोरोना के रोजाना आने वाले नए मामले 200 से नीचे आ चुके हैं. लेकिन सवाल ये दूसरी लहर के पहले भी ऐसे ही हालात बने थे...तब भी लोगों ने लापरवाही दिखाई थी.