नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) दोनों दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. अंगद बेदी ने इस बात जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी. अब नेहा धूपिया ने बेटे (Baby Boy) की पहली तस्वीर शेयर कर दी है. नेहा धूपिया और अंगद बेदी इन दिनों खुशियां मना रहे हैं. नेहा ने अपने डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा है. उन्होंने लम्बी चौड़ी पोस्ट में बताया है कि डॉक्टर्स ने उनकी कैसे मदद की और उनके बच्चे को सुरक्षित रूप से दुनिया में लेकर आए. नेहा ने ढेरों तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें: Dance Deewane 3: पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी ने जीता 'डांस दीवाने 3' का खिताब
फोटो में नेहा धूपिया बेटे को गोद में लेकर खड़ी हैं. वहीं अंगद बेदी और मेहर उनके साथ हैं. नेहा धूपिया फोटो में ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका बेटा ब्राउन कपड़े में लिपटा हुआ है. बता दें कि 3 अक्टूबर को अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था.