Bollywood की जानीमानी सिंगर Neha Kakkar की शादी को एक साल पूरा हो गया है. 24 अक्टूबर को नेहा और Rohanpreet ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस मौके पर कपल राजस्थान के उदयपुर पहुंचा. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वें और उनके पति रोहन झील के बीचों-बीच रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने इंस्टा पर ढेर सारी फोटोज़ शेयर की हैं. नेहा कक्कड़ ने कितने शाही तरीके से एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है इसकी झलक उनकी फोटोज़ में साफ दिखाई देती है.
फोटोज़ में दिख रहा है कि नेहा और रोहन एक झील के बीच में बोट पर बैठे हुए हैं और उनके आसपास का नज़ारा बेहद ही खूबसूरत है. नेहा इंडियन लुक में हैं, जबकि रोहन जींस और शर्ट पहने हैं. फोटोज़ शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, ‘और इस तरह हमारी पहली सालगिरह नज़र आई. जिन्होंने भी हमें स्पेशल महसूस करवाया है उन सभी का शुक्रिया. आपकी ब्लेसिंग्स, पोस्ट्स, स्टोरीज़, मैसेज़ और ढेर सारा प्यार...हर एक चीज़ ने हमें बहुत खुशी महसूस करवाई’ नेहा के फोटोज़ पर उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ ने भी कमेंट कर उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दी.