बॉलीवुड की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) 6 जून को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. रिमेक क्वीन के नाम से मशहूर नेहा हर रिक्रिएटेड गाने में अपनी आवाज देती नजर आ रही हैं. 1988 में ऋषिकेश में पैदा हुई नेहा 4 साल की उम्र से ही माता की चौकी पर गाने लगी थीं.
नेहा ने 'इंडियन आइडल 2' (Indian Idol 2) में भाग लिया था. नेहा इस शो को जीत नहीं पाई लेकिन नेहा का यहीं से बॉलीवुड का रास्ता खुल गया और साल 2008 में नेहा का एल्बम आया जिसका नाम था 'नेहा द रॉकस्टार'. इसके बाद नेहा ने 2012 में आई फिल्म कॉकटेल की 'सेकेंड हैंड जवानी' गाना गाया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
वहीं देर रात नेहा के पति रोहनप्रीत(Rohanpreet Singh) ने सेलिब्रेशन की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.