सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha kakkar)ने अपने पति रोहन प्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ पैरिस वेकेशंस की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रोहन और नेहा दोनों एफिल टावर के सामने बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ ने रेड ड्रेस पहनी है और नेहा अपने पति रोहन प्रीत सिंह को किस कर रही हैं.
ये भी देखें: 'A Thursday' की शूटिंग पूरी, यामी गौतम ने शेयर किया स्पेशल कास्ट मेंबर्स के साथ वीडियो
तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार का शहर पैरिस बेहद खूबसूरत है! लेकिन सिर्फ तब जब तुम आसपस हो, तुम्हारे बिना नहीं लव'. नेहा और रोहन प्रीत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.