जिस बात पर एक हफ़्ते पहले मीडिया में ख़ूब रिपोर्टिंग हुई सिंगर नेहा कक्कड़ अब जाकर उसपर ख़ुश हुई हैं. दरअसल, मामला 'एशिया-पैसिफिक मोस्ट इनफ्लुएंशल सेलिब्रिटी ऑन सोशल मीडिया' से जुड़ी एक फ़ोर्ब्स लिस्ट का है. इसमें, अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख, आलिया और माधुरी भी शामिल हैं. लिस्ट का हिस्सा बनने की ख़ुशी नेहा ने मंगलवार को एक इंस्टा पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस संग मनाई.