नेहा पेंडसे ने अपने इंस्टाग्राम पर 'भाबीजी घर पर हैं' शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें वो बहुत अलग और खूबसूरत दिख रही हैं. नेहा ने प्रोमो में लाल साड़ी पहनी है. वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, "क्योंकि भाबीजी अब घर पर हैं." बता दें कि पेंडसे ने इस शो में सौम्या टंडन को रिप्लेश किया और नई भाबीजी बनी हैं. पेंडेस 15 फरवरी से 'भाबीजी घर पर हैं' की नई भाभी होंगी.