नेपाल में योगगुरु रामदेव (Ramdev) के पतंजलि (Patanjali) द्वारा निर्मित कोरोनिल किट को वितरित करने पर रोक लगा दी गई है. हालाँकि इस बाबत कोई आधिकारिक बयां या आदेश जाए नहीं किया गया है. नेपाल से पहले भूटान (Bhutan) भी कोरोनिल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा चुका है. नेपाल की सरकार ने कहा है कि कोविड-19 में कोरोनिल (Coronil) के प्रभावी दवा होने के साक्ष्यों का अभाव है, इसलिए इसके वितरण पर फिलहाल के लिए रोक लगाई जा रही है. नेपाल (Nepal) का ये भी कहना है कि कोरोनिल किट में शामिल टैबलेट और नाक में डाला जाने वाला तेल, कोरोना से लड़ने की दवाओं के समकक्ष नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ आयुर्वेद एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के आदेश में कहा गया है कि कोरोनिल के 1500 किट खरीदने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है, इसलिए कोरोनिल को वितरित किए जाने का काम तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है.