भारत के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में डेवलेप की जा रही कोविशील्ड को अब पड़ोसी देश नेपाल ने भी आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है.न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत नेपाल ज्वाइंट कमीशन की छठी बैठक के दौरान नेपाल ने भारत को कोविशील्ड और कोवैक्सीन को लेकर सफलता हासिल करने पर बधाई दी है, साथ ही नेपाल के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन का अनुरोध भी किया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल ओर से करीब 1 करोड़ 20 लाख वैक्सीन की डिमांड की जाने वाली है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ हुए टेलीफोन वार्ता और वीडियो कांफ्रेसिंग में यह आश्वासन दिया था. कि भारत में वैक्सीन तैयार होने के साथ ही नेपाली नागरिकों को प्राथमिकता के साथ कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.