नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी टूट की तरफ बढ़ रही है, ओली और प्रचंड गुट आमने सामने हैं, पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह रखने पर भी कोशिशें तेज हो गई हैं. मंगलवार को पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के नेतृत्व वाले खेमे ने पीएम ओली को पार्टी के सह अध्यक्ष पद से हटा दिया, और माधव कुमार नेपाल को यह जिम्मेदारी दी. दहल-नेपाल गुट अब पीएम ओली के खिलाफ संसद भंग किए जाने को लेकर कार्रवाई करने का मन बना रहा है. वहीं काठमांडू पोस्ट के मुताबिक बुधवार को दहल उर्फ प्रचंड को संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है. हालांकि, इस बीच ओली ने कहा है कि वो किसी भी नेता के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे.