नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepalese PM KP Sharma Oli) ने अपने एक बयान से फिर विवाद पैदा कर दिया है. पीएम ओली ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga Day) पर अपने संबोधन में कहा कि योग की उत्पत्ति भारत नहीं बल्कि नेपाल में हुई थी. साथ ही जब दुनिया में योग की शुरुआत हुई तब भारत आसपास भी नहीं था. ओली के मुताबिक भारत के विशेषज्ञ इस तथ्य को हमेशा से छुपाते रहे हैं और भारत जैसा आज है वैसा पहले कभी नहीं था और अलग-अलग गुटों में बंटा हुआ था.
ये पहली बार नहीं है जब ओली भारत ने को लेकर विवादित टिप्पणी की हो. इससे पहले एकबार ओली ने कहा था कि भगवान राम का जन्म नेपाल में हुआ था और वर्तमान में जो अयोध्या है वो नकली है. ओली के इस बयान की खूब निंदा हुई थी और वो जमकर ट्रोल भी हुए थे.