Netflix Reduces Subscription Cost: अगर आप नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस मशहूर ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइडर प्लैटफॉर्म ने भारत में अपना सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 60 फीसदी तक घटा दिया है. देश में OTT के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन की वजह से Netflix को भी अपने रेट कम करने पड़े, ये बाकियों के मुकाबले महंगा था.
इस कटौती के बाद Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन अब 199 रुपए महीने की बजाय आपको 149 रुपए का पड़ेगा.
बेसिक प्लान अब 499 रुपये की बजाय 199 रुपये महीने पर मिलेगा. सबसे अधिक कटौती इसी में की गई है.
स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपए प्रतिमाह, ये पहले 649 रुपए था.
तो वहीं अब प्रीमियम प्लान 649 रुपये प्रति महीने के दर पर मिलेगा.
ये भी पढ़ें| Time Magazine ने Elon Musk को चुना पर्सन ऑफ द ईयर, Tesla और SpaceX कंपनी के हैं मालिक