Netfilx ने बुधवार को साल 2021 में 40 से अधिक नई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों को लेकर बड़ा एलान किया. इन सीरीज़ और फ़िल्मों में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे नज़र आने वाले हैं. इनमें रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, अर्जुन रामपाल, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन जैसे नाम शामिल हैं. इस OTT प्लेटफॉर्म ने इसे 'Ab Menu Mein Sab New' नाम दिया है. Netfilx ने सोशल मीडिया पर इनकी झलक पोस्ट की है. प्लेटफॉर्म ने 9 नई वेब सीरीज़ के ज़रिए माधुरी दीक्षित, पूजा भट्ट, रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को डिजिटल दुनिया में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने का मौका मौक दिया है. आने वाले दिनों में रे (Ray), माधुरी दीक्षित और संजय कपूर की 'फाइंडिंग अनामिका', पूजा भट्ट की 'बॉम्बे बेगम्स' इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे.