बाल कल्याण भुगतान में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही नीदरलैंड्स सरकार की कैबिनेट ने प्रधानमंत्री समेत शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. भ्रष्टाचार की जांच में पता चला है अभिभावकों पर गलत तौर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे. नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने देश को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कैबिनेट के इस्तीफे के फैसले के बारे में देश के राजा विलियम एलेक्जेंडर को सूचित कर दिया है. हालांकि मार्क रुटे की सरकार 17 मार्च को नीदरलैंड्स में प्रस्तावित चुनाव तक कार्यभार संभालेगी.