चिल्लम-चिल्ली वाली लड़ाई करते इंसानों, जानवरों को आपने खूब देखा होगा. लेकिन आपने सादगी और मसूमियत से लड़ते दो जिराफों को शायद ही कभी देखा हो. अब आप आपकी स्क्रीन पर ये वीडियो देखिए, जिसमें दो जिराफ के बीच जमकर फाइट हो रही है. ये दोनों एक दूसरे पर अपनी गर्दन से ऐसे वार कर रहे हैं. मानो जैसे कोई तलवार लहरा रहा हो. आप भी एन्जॉय कीजिए, इन जिराफों की ये दिलचस्प फाइट....