USA Green Card: अगर आप भी अमेरिका का ग्रीन कार्ड यानी परमानेंट वीजा (Permanent Visa) हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. अमेरिकी संसद एक ऐसे बिल पर विचार कर रही है जिसमें ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों को तय फीस और कुछ शर्तें पूरी करने के बाद नागरिकता मिल सकेगी. माना जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा IT सेक्टर में काम करने वाले भारतीयों को मिलेगी जो इस समय परेशानी में हैं. US हाउस ज्यूडिसियरी कमेटी ने इसे लेकर एक रीकॉन्सिलिएशन बिल भी जारी किया है. हालांकि, अभी तक ये बिल फाइनल नहीं हुआ है.
अब इस बिल के बारे में कुछ अहम बातें
- 5000 डॉलर यानी लगभग 3.67 लाख रु की सुपर फीस
- ग्रीन कार्ड के लिए लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना होगा
- हर साल 1 लाख 40 हजार जारी किया जाता है ग्रीन कार्ड
- प्रति देश के हिसाब से 7 फीसदी की सीमा तय
- एक साल में करीब 9,800 भारतीयों को मिलेगा ग्रीन कार्ड
इन शर्तों को पूरा करना जरूरी
- अभ्यर्थी ने USA आर्म्ड फोर्सेज में सेवा की हो
- अमेरिका में कम से कम 2 साल की पढ़ाई पूरी कर चुका हो
- US में अर्जित इनकम का एक डिटेल रिकॉर्ड होना चाहिए