Corona Variant B.1.1529: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के कई म्यूटेशन वाले एक नए और खतरनाक वेरिएंट का पता चला है, गुरुवार को वैज्ञानिकों ने इसकी जानकारी दुनिया को दी. बीते दिनों साउथ अफ्रीका में कोरोना के केस तेजी से दर्ज किए गए हैं, NCDC हालात पर लगातार नजर रख रहा है.
हालांकि अभी बहुत ज्यादा जानकारी और डेटा इस वेरिएंट को लेकर नहीं आया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दक्षिण अफ्रीका में मिला ये नया वेरिएंट डेल्टा (Corona Delta Variant) से भी बुरा हो सकता है. आपको बता दें कि भारत में दूसरी लहर के दौरान कहर मचाने का जिम्मेदार कोरोना का डेल्टा वेरिएंट ही था.
गुरुवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बैठक बुलाकर एक नए वेरिएंट B.1.1.529 को लेकर आगाह किया है. WHO ने बताया कि ये नया वोरिएंट दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसी देश बोत्सवाना में फैल रहा है और संभवत: ये किसी HIV/AIDS के मरीज में पैदा हुआ है.
ये भी पढ़ें | Covid-19: अमेरिका में कोरोना का कमबैक, हर दिन आ रहे 92 हज़ार से ज्यादा मरीज़