Nirmala Sitharaman On New IT Portal: नए इनकम टैक्स पोर्टल की तकनीकी कमियों को अगले 2-3 हफ्ते के अंदर पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाएगा. ये दावा देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है. उनसे पहले नए पोर्टल को डेवलप करने वाली कंपनी Infosys ने भी कहा था कि वो इन खामियों को दूर करने के लिए तेजी से काम कर रही है.
बता दें कि Infosys को साल 2019 में अगली पीढ़ी की इनकम टैक्स दाखिल करने की प्रणाली विकसित करने का ठेका दिया गया था, और 7 जून 2021 को नए आयकर पोर्टल की शुरुआत की गई थी. लेकिन ये शुरुआत से ही कुछ तकनीकी दिक्कतों से जूझ रहा है.
Retrospective Tax: रेट्रो टैक्स खत्म करेगी सरकार, लंबे विवाद के बाद रोलबैक बिल सदन में पेश