बिहार की नीतीश सरकार ने नए फरमान को लेकर विवाद शुरू हो गया है.सरकार ने एक ऐसा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि अगर किसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते पुलिस कार्रवाई की जाती है तो उन लोगों के कैरेक्टर सर्टिफिकेट में ये बात अलग से दर्ज की जाएगी, जिसके बाद उन्हें सरकारी नौकरी और सरकारी ठेके नहीं मिल पाएंगे. ये नोटिफेकेशन पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल की ओर से 1 फरवरी 2021 को जारी किया गया है और राज्य के सभी थानों को इस व्यवस्था को सख्ती से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. दरअसल विपक्ष का कहना है कि इस नोटिफिकेशन के बाद लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने से डरेंगे और इससे अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा पैदा होगा