महाराष्ट्र में एक तरफ कोरोना(Covid-19) संक्रमण की दर घट रही है तो दूसरी तरफ भयावह रोग ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 2 हजार लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 8 लोगों की जान जा चुकी है. दरअसल कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं जिससे उनकी आंख और ब्रेन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया कि सूबे में अब तक दो हजार लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं. टोपे ने कहा कि एमपी-एम्पोथेरिसीन ब्लैक फंगस की दवा है जो हर जगह उपलब्ध है. उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस रोगियों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त उपचार देने का फैसला किया है. साथ ही, ब्लैक फंगस रोगियों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड भी बनाए जा रहे हैं.